दामापुर चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप, गाड़ी चोरी का रिपोर्ट नही लिखने व पैसे की मांग करने का लगाया आरोप
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक से भी किया गया शिकायत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – रामनगर कवर्धा निवासी देव कुमार साहू ने दामापुर चौकी प्रभारी रघुवंश पाटिल पर गाड़ी चोरी का रिपोर्ट नही लिखने व पैसे की मांग करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से की है । आवेदक देवकुमार साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोटर सायकल एवेंजर को दामापुर कोदवा निवासी उपसरपंच महावीर साहू ऊर्फ दसरू साहू एवम उसका पुत्र राजा साहू के द्वारा चोरी कर अपने पास रखा है लेकिन दामापुर चौकी प्रभारी रघुवंश पाटिल ने मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया । रिपोर्ट लिखने के लिए पैसे की मांग करने लगा । जब तक पैसा नही दोगे रिपोर्ट दर्ज नहीं करूंगा । साथ ही मुझे दोषी बनाकर जेल भेजने की धमकी भी दिया गया । इससे साफ नजर आता है की चोर खुले आम घूम रहा है और चौकी प्रभारी उन्हें संरक्षण दे रहा है । आवेदक देव कुमार साहू ने एस.पी.कबीरधाम से दामापुर चौकी प्रभारी राघुवंश पाटिल पर उचित कार्यवाही करते हुए चोरी की गई मोटर सायकल को वापस दिलाने की मांग की है ।