बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन तीन अलग-अलग स्कूल में पहुंची कबीरधाम पुलिस एवं चाइल्डलाइन की टीम
स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देकर किया गया जागरूक

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजया कैवरत एवं डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती ज्योति सिन्हा के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर आज दिनांक-15.11.2022 को बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दशरंगपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिल्हाटी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अतरिया खुर्द चौकी दमापुर जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच, पास्को एक्ट के प्रावधान व मानव तस्करी, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल श्रम, नशे के दुष्प्रभाव, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा पुलिस टीम द्वारा दिये गये जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचा कर बाल सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य को पूरा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दशरंगपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, सहायक उप.निरीक्षक श्री संजय मेरावी चौकी प्रभारी दशरंगपुर, महेश निर्मलकर, आरती चाइल्डलाइन टीम से उपस्थित थे। हायर सेकेंडरी स्कूल सिल्हाटी में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा, सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती विजया कैवरत, रामलाल, लवली, चाइल्डलाइन टीम से उपस्थित थे, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अतरिया खुर्द चौकी दामापुर में डी.सी.आर.बी. प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती ज्योति सिन्हा, चित्रलेखा राडेकर, भूषण चाइल्डलाइन टीम व स्कूली शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अधिक संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे जिन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान कर बाल सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिन जागरूक किया गया।