कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
मिशन 2023 को लेकर लगातार सक्रिय भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने में लगी हुई है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा. मिशन 2023 को लेकर लगातार सक्रिय भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर अपने संगठन में फेरबदल कर कसावट भी ला रही है. आज जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवम् प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुमति से जिले के तीन मंडलों में नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा की है. इस परिवर्तन के अनुसार अब रणबीरपुर मंडल के अध्यक्ष जय प्रकाश कौशिक, बोड़ला मंडल अध्यक्ष कांशी राम उइके तथा पिपरिया मंडल अध्यक्ष विक्की अग्रवाल को बनाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि संगठन में कसावट लाने के लिए आगे और भी बदलाव संभव हैं.