कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

03 शातिर चोर चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे ,तीनो आरोपी जनपद कार्यालय से एवं स्टेट बैंक के AC का आउटट यूनिट किये थे चोरी

तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया जेल

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

विवरण -घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सावन साहू रिपोर्ट दर्ज़ कराया था की दिनांक 07.05.2023 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा जनपद कार्यालय पंडरिया में में लगे AC के आउटर यूनिट को चोरी कर लिए है की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 131/23 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया.

प्रार्थी राहुल रंजन सिंह रिपोर्ट दर्ज़ कराया की स्टेट बैंक पंडरिया में लगे AC के आउटर यूनिट को दिनांक 04.06.2023 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 165/23 धारा 379 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया था

दोनों चोरी की घटना को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा. अभिषेक पल्लव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों का पता कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल को निर्देशित किया गया.जिस पर थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था, पतासाजी दौरान सूचना मिला की समरूपारा का प्रदीप टंडन, सारथी पारा का छुट्टन सारथी गोपीबंध पारा का गोल्ठी उर्फ राजकुमार सारथी चोरी का सामान रखे हुए हैं बिक्री करने वाले है सूचना पर *1 प्रदीप उर्फ़ बल्लु टंडन पिता सुनील टंडन उम्र 20 वर्ष 2. छुट्टन उर्फ करण सारथी पिता भागवत सारथी उम्र 21 वर्ष 3. गोल्ठी उर्फ राजकुमार सारथी पिता मनीराम सारथी उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो लगातार बातें घुमा कर पुलिस को गुमराह करने लगे पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्टेट बैंक से एवं जनपद कार्यालय से एसी के आउटर यूनिट को चोरी करना स्वीकार किये है तीनों आरोपियों से AC का आउटर यूनिट एवं घटना में प्रयुक्त राड पेचकस बरामद किया गया आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 11.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया.

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर स.उ.नि. पंचराम वर्मा, मोहनलाल खुटे प्र. आर. हुलार साहू,राजेश्वर ,आर. द्वारिका , ईश्वर, शैलेंद्र, पुरुषोत्तम का विशेष योगदान रहा.

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!