कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्द ,06 माह पुर्व माता-पिता के संरक्षण से अपहरण कर, बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर, करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म

आरोपी एवं अपहृत नाबालिग बालिका को थाना अशोकनगर देहात जिला-अशोकनगर मध्य प्रदेश से बरामद करने में पिपरिया पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया में नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा दिनांक-10.12.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। कि मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में गुम इंसान 41/22 अपराध क्र0 409/22 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर आरोपी का पता तलाश पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में गुम बालक/बालिकाओं एवं महिला/पुरुषों को सकुशल घर तक वापस लाने हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा प्रकरण का नये सिरे से विवेचना एवं पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी व अपहृत नाबालिग बालिका का पता तलाश किया जा रहा था। साथ ही साइबर सेल टीम की भी मदद ली गई। जिस पर तकनीकी विश्लेषण करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। किन्तु टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी का अथक मेहनत व प्रयास कर अंतत: आरोपी करण बैरागी पिता कैलास दास बैरागी उम्र 22 साल साकिन आवरी थाना अशोक नगर देहात हाल शंकर कालोनी थाना अशोकनगर देहात जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश से आरोपी को धर दबोचने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से सकुशल अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद किया गया है। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन कराया गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपने कथन में बताई की आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपने घर में रखकर शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिक जानते हुए लगातार मेरे साथ दैहिक शोषण किया है। आरोपी से पुछताछ करने से अपराध धारा सदर का घटित करना स्वीकार करने से प्रकरण में धारा– 363,366,376 2, ढ भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी जाकर आज दिनांक 12.06.2023 को आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप.निरीक्षक पी.एस.ठाकुर, स.उ.नि. चन्द्रकांत तिवारी, प्र.आर. अखिलेश्वर, आर. राजु सोनवानी, म.आर. काजल देशलहरे, आर. मनोज टण्डन, आर. दिनेश चन्द्रवंशी, आर. तोरन कश्यप आर. श्याम जांगडे का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!