कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

श्रमजीवी संघ के मांग पर जिले के पत्रकारों को रिपर्टिंग के दौरान हेलमेट अनिवार्य नही होगी_डॉ अभीषेक पल्लव ,श्रमजीवी संघ के कार्ड दिखाकर बिना हेलमेट रिपोर्टिंग जिले में कर पाएंगे पत्रकार साथी

जिले के सभी पत्रकार अपनी वैध आई डी दिखाकर भी फील्ड में कार्य करने पर मिलेगी राहत

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम

श्रमजीवी पत्रकार संघ संरक्षक छत्रपाल ठाकुर के निर्देशन पर जिले के प्रमुख पदाधिकारी गण के साथ श्रमजीवी संघ के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव के द्वारा ज्ञापन देकर आज 12 जून को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम अभिषेक पल्लव के साथ मुलाकात कर बताया गया कि जिले पत्रकार साथी जो जिले में समाचार कवरेज करते है,खबर के लिए दूर दूर तक गांव में और पैदल तक जानी पड़ती है। कही भी भीड़ में तक जाना पड़ता है।

इस स्थिति में हेलमेट को पकड़ कर जा पाना असम्भव है क्युकी साथ में उन्हे कैमरा, माइक, मोबाइल भी रखनी होती है इसके साथ हेलमेट रखकर समाचार कवरेज करने में भारी दिक्कत होगी, और बाइक में अचानक हेलमेट रखने पर खोने का नुकसान होने डर है। जिस कारण हमारे पत्रकार साथियों को अपना श्रमजीवी पत्रकार संघ का कार्ड दिखाने पर जिले के किसी भी थाने में नही रोका जाए ।

साथ में जिले के अन्य पत्रकार साथियों को भी इसकी छूट दी जाए ताकि स्वतंत्र रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा सके , इस बात पर पल्लव सर ने सहमति देते हुए कहा है। स्वेक्षा अनुशार रख या नही रखने पर पत्रकारों पर किसी प्रकार दबाव नही रहेगा ऑनलाइन पल्लव के द्वारा जांच में कार्यवाही में चलान और वाहन की जांच के दौरान उन्होंने कहा की फील्ड पर मीडिया कर्मियों को छूट दी गई है। आगे श्री नामदेव ने बताया की कोई भी व्यक्ति अगर प्रेस के नाम पर दुरुपयोग करता है तो उसपर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी जिसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा इस कारण कोई फर्जी प्रेस या मीडिया वाहन पर नही लिखवाए । और पत्रकार के रिश्ते परिवार को यह छूट नही होगी , यह सुविधा है सिर्फ पत्रकारों के लिए ताकि निस्वार्थ भाव से काम करने में उन्हे किसी प्रकार दिक्कत नही हो और जनहित के कार्य को बेहतर ढंग से शासन प्रशासन के साथ मिलजुलकर कर सके। आज मांग को लेकर मिलने वालो में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथी  आदिल खान उपाध्यक्ष श्रमजीवी संघ सचिव  पदमराज ठाकुर ब्लाक सह सचिव  पप्पू रसीद कुरैशी ,हेमंत साहू कवर्धा संदेश सिटी रिपोर्टर श्रमजीवी सदस्य आदि उपस्थित रहे।सभी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से धन्यवाद दिए

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!