अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्राम रवेली के लोगों मे आक्रोश
गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री व गावो के लोगो का आक्रोस बहौत जल्द ग्राउंड लाइव रिर्पोट आपको दिखाएंगे ,पूरी जानकारी जानने के लिए देखें पुरा समाचार

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम रवेली में कल दिनांक 20 जून को सब इंस्पेक्टर नागेश श्रीवास्तव द्वारा रवेली गांव के साहू होटल में छापा मारा गया जिस पर गांव वालों से बात करके पता चला की रबेली के आसपास जितने भी गांव हैं वहा खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है व सट्टा खेला जाता है।और पुलिस प्रशासन वा अपकारी विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती जिस पर गांव वाले बहुत ही आक्रोश में है। गांव वालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग तीन दुकानदारों व अवैध शराब बिक्री कराने वालों के साथ मिली हुई है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती और मामले को दबा दिया जाता है।
जिसपर लोकल पुलिस विभाग के द्वारा इस मामले के बारे में पूछने पर बताया गया की यहां आपकारी विभाग जब कभी भी छापा मारती है तो कोई भी सूचना नहीं देती। और इस मामले की जानकारी भी उन्हें गांव वालों से मिली।