मोदी जी के नौ साल के विकास गिनाने चिल्हाटी बाज़ार पहुंचे : जगजीतसिंह भाटिया
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया : वनांचल के ग्राम चिल्हाटी में मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए अनगिनत विकास कार्यों की बखान करते हुए कहा कि जबसे देश में मोदी जी कमान संभाले हुए है तब से पुरे भारत देश समृद्ध और प्रगति के राह पर दुनिया में सबसे अग्रसर स्थान में है। मोदी जी ने वैश्विक माहमारी कोरोना के विकराल समय में भी संयम और साहस का परिचय देते हुए,कम समय में ही कोरोना की टीके अपने देशवासियो को मुफ्त लगवाना उनकी दृड़ इच्छा-शक्ति को दर्शाता हैं । केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-धन योजना,किसान सम्मान निधि,रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को अवगत कराया। भाटिया ने चिल्हाटी क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बाज़ार में आये ग्रामवासीयों व व्यापारियों को पर्चे बांटकर केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया । इस अवसर पर मुख्य रुप से किशोर यादव,गुड्डू द्विवेदी,व्यसनारायण साहू,हेमलाल केवास,भगवान नेताम,गौतरिहा कल्लो,विकेश आदे,बिमला तिवारी,मनराखन शोरि,भिस्म साहू,संजय सिन्हा,राजेश्वर ध्रुवे,कांता साहू,टीकम साहू,भूखन धनकर,खिलेश साहू,टुम्मन देवंगन सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा