कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला बालीबाल संघ कबीरधाम ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड कवर्धा में खिलाड़ियों से अभिवादन कर प्रारंभ किया

संघ के अध्यक्ष विजय चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष पार्षद चुनवा खान प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दीये

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा -: जिला कबीरधाम वालीबाल संघ के अध्यक्ष विजय चंद्रवंशी उपाध्यक्ष पार्षद चुनवा खान के प्रयास से आज कवर्धा के पुलिस थाना ग्राउंड में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ! वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों से खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ भागीदारी किया जिसमें पंडरिया विकासखंड के अधियारखोर रैतापारा मोहगांव कवर्धा शहर जैसे कुल 12 बालीवाल टीम द्वारा प्रतियोगिता में भागीदारी किया जिसमें कवर्धा शहर से लड़कियों ने भी अपनी खेल का प्रदर्शन किया आज संध्या संघ के उपाध्यक्ष पार्षद चुनवा खान के आमंत्रण पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा कांग्रेस वरिष्ठ नेता मुकुल माधव कश्यप संपादक डी एन योगी जिला प्रेस क्लब सचिव विजय धृतलहरे स्वदेश जिला ब्यूरो श्याम टंडन छत्तीसगढ़ ब्यूरो वेदनारायण तिवारी एवं गोलू ठाकुर अंधियारखोर सरपंच प्रदीप गोस्वामी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल मैदान पर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर खेल का उद्घाटन किया साथ ही आज के प्रतियोगिता में जीतने वाले को ₹1001 नगद पुरस्कार देने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने घोषणा किया वही दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को भी ₹500 सांत्वना पुरस्कार देने का घोषणा किया खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बालीवाल प्रतियोगिता में विभिन्न करामात दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें ग्राम अंधियारखोर के A व B टिम वही कवर्धा शहर के Aवं Bटिम द्वारा दो पाली में लगातार अपनी शानदार खेलों का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम पाली में कवर्धा ए टीम ने अंधियारखोर बी टीम को अपनी बढ़त बनाते हुए 5 अंकों से परास्त किया वहीं दूसरी पाली में अंधियारखोर के बी टीम ने कवर्धा के एटीएम को 8 अंको से पराजित किया जिसे दर्शकों ने शानदार सराहना किया है ! आयोजक टीम के उपाध्यक्ष पार्षद चुनवा खान ने कवर्धा के ग्रामीण क्षेत्र में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का हुनर का प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और विशेषकर कवर्धा के दबंग मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा सरदार पटेल मैदान में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए रु 18 लाख देते हुए शानदार स्टेडियम का निर्माण किया गया था जिसे वर्तमान सरकार बनते ही निष्तनाबुत कर दिया गया और आज कबीरधाम जिला के बालीबाल खिलाड़ियों के लिए एक मैदान भी नहीं होने से जिला के खिलाड़ियों का हुनर प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए चुनवा खान ने छत्तीसगढ़ के सरकार जिसमें कवर्धा के दबंग मंत्री मोहम्मद अकबर को भी आड़े हाथों लिया है साथ ही कबीरधाम जिला के विभिन्न ग्रामों में नेशनल स्तर के बालीबाल खिलाड़ी हैं ! जिनकी पहचान कर इन्हें प्लेटफार्म देने के लिए भी चुनवा खान ने वकालत किया है! दुर्भाग्य है कबीरधाम जिला के बालीबाल खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म कबीरधाम जिला में नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण खिलाड़ियों के प्रतिभा शासन व सरकार के पास दिखाई नहीं दे रहा है जरूरत है कबीरधाम जिला के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन करने के लिए नेशनल स्तर में भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कवर्धा जिला का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है जिससे राज्य सरकार व देश को इन खिलाड़ियों के माध्यम से लाभ मिल सके और सम्मान भी मिल सके इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने भी खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधा जिला मुख्यालय में होने की आवश्यकता बताई है सरकार से भी अपील किया है कबीरधाम जिला के खिलाड़ियों को अच्छा से प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कराई जाए ताकि इन खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो सके साथ ही जिला ,राज्य, देश का नाम रोशन हो सके और विभिन्न प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देश वा जिला गांव का नाम रोशन करने का अवसर मिल सके !

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!