घुपसाल (छुरिया) दो दिवसीय सरस्वर मानस गान सम्मेलन उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
खुज्जी विधानसभा घुपसाल (छुरिया)दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता महानंद खोबरागढ़े सरपंच घुपसल,विशेष अथिति दौलत पटेल,पूनम सिंग उईक भाटिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं ग्राम के सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन,भाटिया ने ग्राम के सभी देवी देवताओं एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जयघोस किया,कार्यक्रम में भाटिया ने कहा की आज हम आप सभी के लिए बहुत ही शानदार दिवस है,क्योंकि आज विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन दिवस बसंत पंचमी है,साथ ही आज हमारे देश के लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस है इस इस लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है,आज घुपसाल का ये पावन मंच एवं ग्राम त्रिवेणी संगम के रूप में है, माताओं बहनों एवं पुरुष वर्ग मैं आप सभी से यही कहता हूं,की हम सभी को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बातो को अनुसरण करते हुए,सदैव सत्य के मार्ग भलमनसाहत की भावना को ध्यान में रखते हुए,एक दूसरे के सुख दुख में सम्मिलित होकर सहयोग कर अपने परिवार समाज,ग्राम,के अंदर सदाचार के मार्ग पर चलने का रास्ता इक्तियार करते हुए समाज में धर्म और शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सभी आत्मस्वलंबी बने,और घुपसाल के समस्त सभी ग्रामीण सदैव आनंदमय सुखमय जीवन यापन करे यही कामना और प्रार्थना भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी से करता हूं।आप सभी ने पावन मानस मंच पर एवं अपने ग्राम में आतिथ्य दिया उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।उक्त कार्यक्रम में फागू राम पटेल,हेमंत कुमार सिन्हा,सेवा राम,अनंत कुमार सिन्हा, भजुन,देवसिंग पटेल,दसरथ नेताम, रेवा राम सिन्हा,देव कुमार, समुंद कुमार,राजेश कुमार,शिव कुमार,दुर्योधन मंडावी,नीलेंद्र कुमार,भोला राम,रोहित कुमार,श्याम लाल,निरंजन साहू, मां शीतला मानस प्रचार समिति के सदस्य एवं घुपसाल के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।