कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभिनव पहल ,जिले के दो लाख स्कूली बच्चों ने अपने कका, माता-पिता और भैया को चिट्ठी लिखकर मतदान करने का अनुरोध किया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 13 अगस्त 2023। कबीरधाम जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए एक अभिनव पहल किया है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के 1 हजार 802 विद्यालयों के दो लाख स्कूली बच्चों ने अपने कका, माता-पिता और भैया को चिट्ठी लिखकर मतदान करने का अनुरोध किया है। विद्यार्थियो द्वारा अपने पालको, अभिभावकों को विद्यालय में उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदान दिवस को मतदान करने के लिए पूरे परिवार के साथ उत्साह पूर्वक जाने उस दिन को चुनई तिहार मानने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

कबीरधाम जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में 12 अगस्त को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 973 प्राथमिक, 488 पूर्व माध्यमिक ,75 हाई, 76 हायर सेकेंड्री तथा 190 कुल 1802 विद्यालय के दो लाख स्कूली बच्चो के द्वारा अपने पालकों, अभिभावकों को विद्यालय में उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदान दिवस को मतदान करने के लिए पूरे परिवार के साथ उत्साह पूर्वक जाने उस दिन को चुनई तिहार मानने का अनुरोध किया गया है।

विद्यार्थियो में दिखा भारी उत्साह

विद्यार्थी पत्र को लेखन उपरांत अपने घर जाकर अपने पालकों के समक्ष वाचन कर उसमे हस्ताक्षर भी लिए। बच्चो में उत्साह इतना अधिक रहा कि वे एक रैली के रूप में गांव, बस्ती का नारे लगाते हुए भ्रमण भी किए। कुछ बच्चे तो अपने को रोक नहीं से इसलिए पालकों को खेत खलिहान में जाकर अभिवादन करते हुए लिखे पत्र को पढ़कर बताए।

विद्यार्थी समूह बनाकर घर घर पहुंचकर मतदाताओं को किया जागरूक

विद्यार्थी ग्रुप में जाकर घर घर भी संपर्क किए। जिसमे दिव्यांग मतदाता वृद्ध मतदाताओं को भी प्रेरित किए। विद्यार्थियो ने नए बहुओं से भी संपर्क किया गया। पत्र लेखन कार्य शासकीय, केजीबीवी आश्रम छात्रावास, सेजेस के साथ साथ अशासकीय विद्यालय के कक्षा 3 री से 12 वी तक के बच्चो ने भाग लिया। पत्र लिखने के लिए शिक्षको द्वारा उनको पत्र लिखने उद्देश्य व थोड़ा सा आइडिया दिया गया, जिसे बच्चो ने अपने मार्मिक शब्दों को पिरोते हुए चुनाई तिहार मानने के रूप पत्र लिखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 5 दिवस पूर्व से ही तैयारी प्रारंभ करते हुए विद्यालयो को पत्र जारी किया गया। पत्र लेखन दिवस को मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विद्यालय का अवलोकन कर रैली को किया रवाना

कलेक्टर  जनमेजय महोबे, सीईओ जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं कुछ विद्यालय जाकर अवलोकन किया गया तथा रैली को रवाना किया। बच्चो को संकल्प वचन कराया गया। पत्र में आग्रह किया गया है कि जिले के छूटे हुए शतप्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा समस्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है। 12 अगस्त को शासकीय, अशासकीय विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं ने पत्र हिंदी, अंग्रेजी अथवा छतीगढ़ी भाषा में लिखा गया है।

चुनई तिहार मनाने पालक के नाम पत्र

विद्यार्थियो द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है की पिताजी/माताजी/भैयाजी सादर प्रणाम संबोधित करते हुए निवेदन किया जाए कि हमारे परिवार तथा आसपड़ोस उन समस्त लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की कृपा करें, जिनका उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है ।

साथ ही आपसे यह भी आग्रह है कि परिवार के उन समस्त सदस्यों, परिचितों तथा अपने आसपड़ोस के समस्त मतदाता को मतदान दिवस को मतदान देने के लिए प्रेरित करें।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!