छुरिया C S B कार्यलय के सामने बिजली लो वोल्टेज के समस्या से परेशान ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन?
भाजपा नेता प्रदर्शन से नदारत विश्राम गृह मे मिटींग मे मस्त ग्रामीण क्षेत्र की जनता त्रस्त?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- आज छुरिया नगर मे ग्रामीण क्षेत्र लो बिजली वोल्टेज के लम्बे समय से जूझ रहे ग्रामीण लगातार शिकायत के बाद भी विधुत विभाग के कान मे जू तक नहीं रेगा अतः तग आकर बम्हनी चारभाटा, भर्रीटोला, मरकाकसा, जोब, नादिया मुरकुटम के सैकड़ों के सख्या मे पहुंचे ग्रामीणो ने बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष सड़क पर प्रदर्शन कर जमकर विभाग के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया मौके पर उच्च अधिकारियों सहित बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों का नेत्रीत्व कर रहे प्रतिनिधियों द्वारा उच्च अधिकारी से इस मामले मे चर्चा कर अव्यवस्था का शिकायत किया जा रहा है।और जब तक लिखीत मे व्यवस्था सुधारने का आश्वासन विभाग केअधिकारियों द्वारा नहीं दिया जाएगा प्रदर्शनकारीयो का कहना है।हम सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करते रहेगे अधिकारीयो द्वारा ग्रामीणो को मानव्वल का प्रयास जारी है ।ग्रामीण अपने माँग पर आड़े हुए है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा