कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

एक बार फिर मंत्री अकबर के निज सहायक ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के निज सहायक कीर्तन शुक्ला ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की. आज प्रातः 10 बजे अपनी ड्यूटी पर आते समय सहसपुर लोहारा से आगे तालपुर-बिरनपुर चौक उन्होंने देखा कि एक महिला मोटरसाइकिल से गिरकर घायल अवस्था में पड़ी है. दर्द से व्याकुल महिला को मदद करते हुए श्री शुक्ला ने 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा पहुंचाने में मदद की तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ खरसन को फोन कर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा. घायल महिला का नाम श्रीमती रंभा मेरावी पति दयालु मेरावी है तथा ग्राम भिंभौरी विकासखंड सहसपुर लोहारा की निवासी है.

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!