एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
तालाब में डूबने से दो मासूमो की मौत, गाँव मे पसरा मातम…

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ब्रेकिंग कवर्धा,
तालाब में डूबने से दो मासूमो की मौत, कल देर शाम तालाब में नहाने गए थे बच्चे, गहराई में जाने से हुई मौत,रात में नही लौटे बच्चे, तो परिजनों ने की रात भर खोजबीन,तालाब के किनारे मीले बच्चो के कपड़े,रात में परिजनों ने दी पुलिस सूचना, तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस, शक के आधार पर तालाब में खोजबीन, खोजबीन के दौरान तालाब में मिली बच्चो का शव , परिजनों का बुराहाल,मृतक बच्चे का नाम रितेश साहू व दुरजेंद्र चंद्राकर, दशरंगपुर चौकी का मामला।