कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वीरेन्द्र साहू ने की कलेक्टर से मुलाकात ,ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की समस्याओं से कलेक्टर को कराया अवगत

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष एवं जिला भाजयुमो के जिला महामंत्री वीरेन्द्र साहू ने बुधवार को अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुघरी खुर्द, ग्राम कोडार तथा निवासपुर के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जयनमेश महोबे से मुलाकात की तथा उन्हें समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्याओं के सामाधान की मांग की। इस संबंध में श्री साहू ने बताया कि जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम घुघरी खुर्द में शासकीय मीडिल स्कूल का आभाव है। जिसके कारण ग्राम घुघरी खुर्द सहित आसपास के बच्चों को गांव में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद मीडिल स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने दूसरे गांव जाना पड़ता है। जिसके कारण विशेष रूप से गांव की बालिकाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होने विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम घुघरी खुर्द में शासकीय मिडिल स्कूल प्रारंभ किए जाने की मांग की है। इसी प्रकार जनपद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने बताया कि जिला मुख्यालय कवर्धा में स्थानीय सकरी नदी के किनारे बसे ग्राम कोड़ार के ग्रामीण वर्षो से नदी के कटाव की समस्या झेल रहे हैं। उन्होने बताया कि साल दर साल लगातार बढ़ रहे नदी के कटाव से ग्रामीणों को जहां आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं उनके आवासी मकान तथा भूमि भी नदी के कटाव में समा रहे हैं। इसके अलावा नदी के कटाव को देखते हुए ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं। उन्होने बताया कि इस साल भी आने वाले दिनो में स्थानीय सकरी नदी में बाढ़ आने और कटाव बढऩे की पूरी संभावना है। ऐसे में उन्होने लगातार बढ़ रहे नदी के इस कटाव को रोकने के लिए कलेक्टर से कार्यवाही किए जाने की मांग की है ताकि नदी किनारे बसे ग्रामीणों को होने वाली आर्थिक क्षति को रोका जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा वीरेन्द्र साहू ने रेगाखार तहसील अंतर्गत ग्राम निवासपुर के ग्रामीणों की समस्या से भी कलेक्टर को अवगत कराया है। उन्होने कलेक्टर को अवगत कराया है कि ग्राम निवासपुर के स्थानीय जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए जिन कृषकों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था उन प्रभावित किसानो को आज पर्यंत मुआवजा राशि का भुगतान नहीं मिल पाया है और प्रभावित किसान वर्षो से मुआवजा के लिए भटक रहे हैं। जनपद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने कलेक्टर से जनपद क्षेत्र कवर्धा के इन ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित शिवचरण सिंह ठाकुर,वीर सिंग पटेल, मन्नू पटे, वेदराम पटेल, अर्जुन निषाद, जागेश्वर पटेल, कुम्मर पटेल, देवेंद्र पटेल, भुवन पटेल, चंद्रिका पटेल, रामफल पटेल, स्वरूप पटेल, संतोष साहू, गज्जू कौशिक आदि उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!