कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

एक्सीडेन्ट कर फरार होने वाले आरोपी चालक कार के साथ गिरफ्तार ,एक्सीडेन्ट कर मृतक की डेड बाडी को 01 किमी तक बुरी तरह से नगर के बीचो-बीच घसीटते हुये ले जाने वाले अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे  ,आरोपी को भेजा गया गंभीर धारा के तहत् ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

दिनांक दिनांक 05.01.2024 के शाम 06.30 बजे मोबाईल फोन से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की कार एक्सीडेन्ट कर भाग रहा है एवं उसकी कार के निचे में एक व्यक्ति फसा हुआ है जिसे घसीटते हुये रेस्ट हाउस गंडई के सामने से आलिया शो रूम तक करीबन 01 किमी तक ले जाकर कुचलते हुये छोड कर कवर्धा की ओर भाग गया है कि सूचना पर आलिया शो रूम गंडई के पास जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति रोड पर खुन से लतपथ पडा हुआ था एवं उसके पैर का हड्डी टुटा हुआ था जिसे ईलाज के लिये सीएचसी गंडई ले जाया गया जहांॅ डॉक्टर द्वारा चेअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया कि प्रार्थी की सूचना पर अज्ञात सफेद रंग का कार चालक के विरूद्ध अपराध क्र. 08/2024 धारा 304 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक के पता तलास हेतु आसपास के ग्रामों मुनादी कराया गया जिसमे पता चला कि दिनेश यादव पिता जानिक यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम झुरानदी थाना छुईखदान का होना पता चलने पर उसके परिजनो को बुलाकर मृतक के शव को पीएम पश्चात् कफन दफन हेतु दिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये ’’ श्रीमान पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में तत्काल थाना एवं सायबर सेल जिला केसीजी का संयुक्त टीम तैयार कर सफेद रंग के अज्ञात कार एवं आरोपी की पता साजी हेतु नगर गंडई से छुईखदान खैरागढ़ एवं गंडई से लिमों बिरोडा सहसपुर लोहार के बीच 50 किमी की दूरी तक लगे हुये सभी सीसीटीव्ही कैमरो को खंघाला गया जिसके फुटेज के आधार पर बेलिनो कार क्र. सीजी 09 जेसी 4777 के द्वारा घटना दिनांक को रेस्ट हाउस गंडई के पास एक्सीडेन्ट कर मृतक के डेड बाडी को घसीटते हुये ले जाना दिखाई देने पर कार के नंबर के आधार पर कार मालिक/चालक का पता किया गया जिसमें सुरेश कोचर पिता स्व0 दीपचंद कोचर उम्र 73 साल निवासी वार्ड क्र. 23 महावीर चौक कबीरधाम का होना पाये जाने से उसके निवास स्थान में जाकर घेरा बंदी कर आरोपी कार चालक सुरेश कोचर पिता स्व0 दीपचंद कोचर उम्र 73 साल को उसकी कार क्र सीजी 09 जेसी 4777 के साथ पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना दिनांक को उसकी कार से एक्सीडेन्ट होना स्वीकार किया गया एवं घटना में सामिल कार का सीन ऑफ क्राईम युनिट दुर्ग के डॉक्टर साहब मोहन पटेल से परीक्षण कराकर वाहन कार सीजी 09 जेसी 4777 को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल जिला केसीजी के सउनि टैलेश सिह, प्र0आर0 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्ष्क कमलकांत साहू, विजय चन्द्र सिंह एवं थाना गंडई से उप निरीक्षक देवाराम भास्कर प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक नरेश ठाकुर, उमेश बंजारे अर्जुन वर्मा, की सराहनीय भूमिका रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!