कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

स्कूल भवन व पक्की सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्राम पथर्री के सैकड़ो ग्रामीण ,एक अतिरिक्त कमरे पर होती है पहली से लेकर पांचवी तक के करीब 80 बच्चों की पढ़ाई

गाँव के मुख्य मार्ग की हालत ऐसी की बरसात में घर से नही निकल पाते ग्रामीण ,अच्छी शिक्षा व बेहतर सड़क की खोखली दावों की खुलती पोल - रवि चंद्रवंशी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा- स्कूल व सड़क के बारे में सरकारें काम करने की बात कहती है लेकिन दिन प्रतिदिन स्कूल व सड़क की मांग को लेकर ग्रामीन जिला कार्यालय पहुँच रहे है आज ग्राम पथर्री ग्राम पंचायत भटरुसे ब्लॉक पंडरिया के सैकड़ो ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुचकर अपनी पीड़ा जाहिर किये है

ज्ञापन सौपने पहुचे जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि एक ओर जहां जहाँ छत्तीसगढ़ की सरकार शहरों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर आवश्यकता से कही अधिक वाहवाही लूट रहे है वही दूसरी ओर ग्राम पथर्री ग्राम पंचायत भटरुसे के पहली से लेकर 5वी तक बच्चे एक ही कमरे में बैठ कर पढ़ाई कर रहे है गाँव मे 4 करोड़ की लागत से नदी पर पुल निर्माण किया गया है पर पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क कच्ची है जिससे बरसात में पुल बनने का कोई फायदा ग्रामीणों को नही है

ग्राम ले निवासी आंनद चंद्रवंशी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण मुख्यमंत्री जी को भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुकदूर में आवेदन भी दिए पर कार्यवाही सिर्फ कागजों में है आज तक हमारे गाँव मे न सड़क बनी न ही अधिकारी गाँव मे देखने आए की हमारे पास कितनी समस्याओं का अंबार है साथ ही जल्द स्कूल भवन व पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रमीणों के साथ ज्ञापन दिए है

ज्ञापन देने आज प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी,नंद चंद्रवंशी,शिवदुलारी चंद्रवंशी ,चंद्रशेखर चंद्रवंशी ,गजराज चंद्रवंशी ,रंजित चंद्रवंशी ,राकेश चंद्रवंशी ,दिलीप चंद्रवंशी,रामचंद यादव,चेतनचंद्रवंशी ,चंद्रभान चंद्रवंशी,पहलाद देवागन ,अशोक चंद्रवंशी , सूर्यकांत यादव,कृष्णाचंद्रवंशी ,धन्ना यादव ,आलोक चंद्रवंशी तुकेश्वर चंद्रवंशी ,सुशील चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!