छत्तीसगढ़राजनांदगांव

2- लाख रूपये के अवैध उसूली मामले पर ग्राम पैरी के प्रधान पाठक जाकेश साहू गए जेल

0-छुरिया सेअकील मेमन रिपोर्ट

सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव से खसोट कर 02 लाख रूपये की मांग करने वाले ग्राम पैरीटोला स्कूल के प्रधान पाठक को पुलिस चौकी जोब ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक संजय सिंह झड़ेकार सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को लिखित षिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें अनावेदक बखरूटोला निवासी जाकेष साहू पिता तुलसीराम साहू जो कि ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है, आवेदक को शासकीय सेवक होना जानते हुए भी आवेदक के विरूद्व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फर्जी षिकायत कर बेईमानी से अवैध उगाही हेतु काॅल कर दबाव बनाया एवं आवेदक से मीटिंग रखकर प्रत्यक्ष रूप से षिकायत वापस लेने के लिए 02 लाख रूपये की डिमाण्ड किया जिसे आवेदक संजय सिंह झड़ेकार द्वारा स्वयं के मोबाईल से रिकार्ड कर लिया गया था। मामले में षिकायत जांच पर से दिनांक 24.01.2023 को पुलिस चैकी जोब थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 384,506,189 भादवि पंजीबद्व किया गया था, आरोपी अपराध कायमी बाद से ही फरार हो गया था कायम कर विवेचना की जा रही थी कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात कुमार पटेल तथा थाना प्रभारी छुरिया श्री रामावतार धु्रव के मार्गदर्षन में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेष देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान ग्राम बखरूटोला एवं अन्य संभावित स्थानों पर सूक्ष्म निगाह रखी जा रही थी कि दिनांक 26.01.2023 के प्रातः मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकेष साहू ग्राम बखरूटोला में मौजूद होने पर घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस चैकी जोब लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया आरोपी जाकेष साहू द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 26¬.01.23 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चैकी प्रभारी जोब उपनिरीक्षक कमलेष देवांगन, प्र0आर0 427 उमेन्दराम हिड़को, प्र0आर0 क्रमांक 255 धर्मेन्द्र देषमुख आर0 क्रमांक 1453 का विषेष योगदान रहा।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा, कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!