जिला चिकित्सालय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलिल मिश्रा ने बोडला कस्तुरबा छात्रावास के 12 साल की मासूम बच्ची की बचाई जान… ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन और और शिशु रोग विशेषज्ञ एवं टीम के अथक प्रयासों से बचा मासूम बच्ची की जान, समाचार प्रकाशन के बाद…शिक्षा विभाग,समग्र शिक्षा और डी एम सी एवं महिला बाल विकास के टीम ने जाकर अस्पताल परिसर में बच्ची का लिया जानकारी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे की अभी दो दिन पहले बोड़ला कस्तुरबा छात्रावास में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम बच्ची ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था जिसके बाद उसका प्रारंभिक इलाज बोड़ला के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए बोड़ला बी एम ओ डॉ विवेक चंद्रवंशी ने जिला अस्पताल शिशु रोग विभाग रिफर किया गया जिसके पश्चात् जिला अस्पताल में बच्ची का ईलाज जिला चिकित्सालय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलिल मिश्रा द्वारा शुरू किया गया डॉ के द्वारा बच्ची को ऐसी दवाई दी गई जिसमे बच्ची को उल्टी हुआ उल्टी के बाद जब कीटनाशक दवा की बदबू जब आई तब पता चला की बच्ची ने कीटनाशक का सेवन किया है जिसके पश्चात तत्परता के साथ डॉक्टरो के इलाज और दवाई के माध्यम से बच्ची की जान बचाई गई।
आपकों बता दें की न्यूजप्लस 36 की टीम के द्वारा जिला अस्पताल के जिला चिकित्सालय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलिल मिश्रा से बात कर पता चला कि 12 साल की बच्ची जिसने कीटनाशक का सेवन किया था वो सुबह अपने घर में चना खाई थी जिसमें कीटनाशक रहा होगा जिसके पश्चात बच्ची के साथ यह घटना हुआ ऐसा बताया जा रहा है….अब इस बात में कितनी सच्चाई है ?… यह तो आधिकारी और अधीक्षक ही जानेंगे….
बच्ची की जान बचाने में जिला अस्पताल के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी,सिविल सर्जन और बाल एवं शिशु रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर सलिल मिश्रा टीम के द्वारा अथक प्रयास से बच्ची का जान सहकुशल बचा लिया गया।
आपको बता दे की समाचार प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा विभाग ,डी एम सी ,महिला बाल विकास टीम के द्वारा मॉनिटरिंग किया गया और अच्छे उपचार हेतु चिकित्सा टीम से अनुरोध किया गया….