छत्तीसगढ़
चुम्मन साहू ने किया शिकारी माहका धान केन्द्र का निरक्षण

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया ;-आज जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिकारी महाका मे आज धान खरीदी केंद्र का निरक्षण किया औचक निरक्षण. जहां उन्होंने ने किसान भाइयों से चर्चा कर उनसे हाल जाना किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रशंसा कीया किसानों ने कहा छत्तीसगढ़ मे पहली बार किसान के सुनाईया छत्तीसगढ़िया सरकार व उनके मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब ले शपथ लिस हे ओकर बाद से किसान के दिन व हित मे काम होवत हावे,इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव राजू सिंहा जिला कांग्रेस सचिव पुरान नेताम राजीव युवा मितान के अध्यक्ष लेख चंद वर्मा बिरेंद्र सोनी एवं किसान साथी उपस्थिति थे…
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा