कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

एनएसयुआई ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

 

कबीरधाम ज़िला एनएसयुआई के द्वारा देश के नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष निरज पांडे के निर्देसानुसार एनएसयुआई जिलाध्यक्ष शीतेष चंद्रवंशी के आदेशानुसार एनएसयूआई जिला महासचिव अमन वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करके सिग्नल चौक के पास ज़ोरदार प्रदर्शन किया एनएसयुआई जिला महासचिव अमन वर्मा ने बतलाया जिस प्रकार से जब से नरेंद्र मोदी की सरकार इस देश में आयी है विपक्ष के लोगों को लगतार परेशान करने का काम मोदी की सरकार कर रही है जब से माननीय राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा किए है ओर उनकी लोकप्रियता में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है भारत जोड़ो यात्रा में जिस प्रकार से युवाओं का ,किसानो का ,महिलाओं का ,ओर सभी प्रकार के लोगों का जनता का जो समर्थन मिला उससे मोदी की सरकार को सत्ता चले जाने का ड़र समा गया है जिस प्रकार से राहुल गांधी जी लोकसभा में अड़ानी ओर मोदी की दोस्ती के बारे में भाषण दिए ओर उनकी दोस्ती को जनता के सामने लाया तब से नरेंद्र मोदी ओर पूरी भाजपा ड़र गयी है ओर उसी दिन से राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ पड़यंत्र करके उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है ओर उसी के तहत लोकसभा में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी

राहुल जी ने आदिवासियों की जमीन, उनके जंगल और पानी के लिए राहुल जी खड़े हुए। उड़ीसा का और देश का एक एक आदिवासी जानता है कि राहुल जी ने उनके जल जंगल जमीन के अधिकार की रक्षा राहुल जी ने की . नोटबंदी के घोटाले ने गरीब को, छोटे व्यापारी को भयंकर नुकसान किया। मोदी की गलत GST ने लाखों दुकानदारों का, करोड़ों छोटे छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया। आम जनता के लिए कितनी महंगाई कर दी। आटा, नमक, दूध, तेल, खाने पीने का सामान, घर की चीजें, गैस, पेट्रोल, डीजल महंगा कर दिया। राहुल जी रोज इसके खिलाफ बोलते हैं। रोज छोटे व्यापारियों, छोटे दुकानदारों का दर्द उठाते हैं। गलत को गलत कहते हैं।इसलिए मोदी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुवे राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द कर दी गयी इस दौरान जिला महासचिव अमन वर्मा

जिला सचिव मेहुल सत्यवंशी, शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे शहर उपाध्यक्ष नवीश शालोम/संजय मेरावी विकास चंद्रवंशी,राहुल चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी,निखिल डहरिया, शिवा वर्मा,नरेंद्र वर्मा, निखिल नेताम,शहर अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, जिला महामंत्री घनश्याम साहू, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवेंद्र वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गोरेलाल चंद्रवंशी, राजेश पात्रे आदि एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!