छत्तीसगढ़

हजारों की महँगी साड़ी पहन धान कटाई का ड्रामाबाजी करने वाली खुज्जी विधानसभा विधायक ;-छन्नी हीरेंद्र साहू

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

छुरिया : भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हीरेंद्र साहु ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक छन्नी साहू ने अपने फोटो व वीडियो धान कटाई व स्कूटी चलाते वायरल किया है। जो शर्मनाक है,खेत मे काम करने वाली गरीब,खेतिहर, मजदूर माताओं का अपमान है,वे कभी ऐसा नही करती,और विधायक एक गांव की बहू भी है,उन असली मजदूर माताओं से सीखनी चाहिये अपने सर में कपडे ढके हुए है मर्यादा मे रह कर काम कर रही,लेकिन आप गांव की मर्यादा भुल सर खुला कर धान काट रही हो अन्न माता और गाँव क्षेत्र के लोगों और जिन्होने आपको वोट दिया है उनका अपमान है,लेकिन सोशल मीडिया मे सुर्खियों बटोरने 5000 से 10000 के बीच महँगी साड़ी पहन कर खेत जाकर एक मिनट की धान कटाई का और फोटो वीडियो बनाकर वायरल करती है,ये उन माताओं की तरह 6-7 घन्टे खेत मे जाकर काम करे पसीने बहाये वर्ना ड्रामा बाजी बन्द करे क्षेत्र की जनता ने उन्हे विकास के लिये चुना है न की ड्रामाबाजी करने के लिये,वही अपने ही सरकार से मिले वाई श्रेणी सुरक्षा को ठेंगा देखा कर वनांचल और नक्सल क्षेत्र होने के बाद भी स्कूटी में चलना कई शंकाओं को जन्म देती है,हाल ही में उनके पति द्वारा आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना के विवादों मे फंसे होने के कारण विधायक नेअपनी सुरक्षा लौटा दिया था,जिसके वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के गृह मंत्री को उसे अतिरिक्त सुरक्षा देने की सदन मे घोषणा किये थे और सुरक्षा मिला भी है,अभी चार साल बीत चुके विधायक द्वारा बंटवायें गये चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों जैसे मजदूर माताओं को जिनके साथ आप धान काटने का ड्रामा कर रहे हो उन माताओं को 500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा आपने किया था,किया आप मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे आप इस बात को रखेंगे किया,आप तो छोटे-छोटे मद्दे में अपनी ही मुख्यमंत्री को सदन मे खड़े कराकर सवाल दागने वाली विधायक हो फिर इस मुद्दे से अपना मुंह क्यों मोड़ रही हो,जनता जानना चाहती है, क्षेत्र में विकास कही दिखाई नही देता, सिवाय भ्रष्टाचार क्षेत्र की सडकों की हालत इतनी खराब है की लोगो चलना मुश्किल हो गया है। कमिशन खोरी की चक्कर मे विकास पूरे तरह से ढप पड़ा गया है,ठेकेदार काम छोड़ भाग रहे है,सेतु निर्माण विभाग द्वारा लुलीकसा में जो उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण चल रहा वो भी कमिशन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है,जो पुल लगभग 1 वर्ष में बनना था,उसे 3 साल होने को है कार्य बन्द पड़ा है,जिम्मेदार जन प्रतिनिधि होने के नाते बताये की पुलिया का निर्माण समय मे क्यो नही हो पाया । क्षेत्र की जनता जानना चाहती हैं,इस मुद्दे पर आप मौन कियों है बताये।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!