कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में प्रारम्भ हुआ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक खेलों में चौदह प्रकार के खेल को शामिल किया गया, जिसमे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ ने प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाया, खेल का आयोजन आउटडोर स्टेडियम और पीजी कालेज मैदान हो रहा है।