कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही..  ग्राम तेलीतोला में आरोपी के कब्जे से करीबन 08 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1200 रूपये को किया गया जप्त, दूसरे प्रकरण में 34 पौवा देशी प्लेन शराब रखकर परिवहन करने वाले दो आरोपीयो को रंगे हाथो पकडा गया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार, अनुविभागीय अधिकारी  संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 08/03/2024 को ग्राम तेलीटोला मे मुखबीर सुचना पर आरोपी – दुर्गेश साहु पिता प्रहलाद साहु उम्र 22 साल साकिन तेलीटोला थाना स0 लोहारा के कब्जे से 01 नंग सफेद प्लास्टिक डिब्बा मे भरा करीबन 8 लीटर देशी महुआ शराब किमती करीबन 1200 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 73/24 आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया एंव ग्राम तेलीटोला मे दो अलग अलग प्रकरणो मे सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते पाये जाने पर आरोपी कमलेश ध्रुर्वे पिता धरमसिंह ध्रुर्वे उम्र 25 साल साकिन कटंगी कला थाना सिंघनपुरी जंगल,एंव सोनसिंह पिता भुरवा यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम पालक थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम के विरूध्द अपराध क्रमांक 74/24,75/24 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया ।

 दिनांक 09/03/24 को मुखबीर सुचना पर ग्राम लखनपुर पुल के पास मेन रोड मे आरोपी – 1. छत्रपाल उर्फ गोलु पटेल पिता लखीचंद उम्र 35 वर्ष साकिन भिभौरी 2.नोकेशवर पटेल पिता पंचराम उम्र 35 वर्ष साकिन सिल्हाटी थाना स0 लोहारा थाना स0 लोहारा को अवैध रूप से मो0सा0मे शराब परिवहन करते पाये जाने पर आरोपीयो के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.120 बल्कलीटर एंव एक मो.सा. क्रमांक CG09JQ1722 जुमला किमती 62720 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 76/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया I

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!