बिजली के बिल से जनता में हाहाकार
तहसील कार्यालय कुंडा के सामने बजाएंगे नगाड़ा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बिजली की इस महंगाई से आम जनता का जीवन दूभर हो गया है आज के इस समय में हर इंसान के जीवन में बिजली एक हिस्सा बन गया है जिसके चलते लुभावना घोषणा कर आम जनता को ठगते हुए बिजली बिल का हाफ का वादा करके जनता के साथ जो विश्वासघात हुआ है अब जनता इस कांग्रेस सरकार की सच्चाई को अपने आंखों से देख रहा है।
आज भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे जी के उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम के साथ बिजली बिल के हाहाकार और रोडो की खस्ता हालत को देखते हुए दामापुर से कुंडा तक पद यात्रा कर सरकार को जगाने का काम किया इस पदयात्रा में सांसद संतोष पांडे जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी जनपद सदस्य सभापति रामकुमार भट्ट जी कैलाश चंद्रवंशी गोपाल साहू भुनेश्वर चन्द्राकर हरे कृष्ण शुक्ला सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू, कुंडा मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ज्योति चन्द्राकर सुमन गुप्ता रामस्वरूप साहू रामकुमार चन्द्राकार सुरेश दुबे विकास पांडे मनहरण साहू ओम यदु इस पदयात्रा में शामिल रहे और साथ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनता उपस्थित रहे