दुर्ग संभाग अन्तर्गत राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हुई पदोन्नति, ऑडिटर लेखा परीक्षक एवं सहायक अधीक्षक के पद पर हुए पदोन्नत

संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा संभाग के समस्त जिलो के राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदस्थ कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार तथा छ.ग. लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 के प्रावधानो के तहत विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा अनुशंसा के आधार पर पदोन्न्ति दी गई। सहायक ग्रेड- 02 से अधीक्षक के पद पर पदोन्न्त करते हुए कर्मचारियों को नवीन नवीन कार्यालय में पदस्थापना दी गई जिनमें जिला बालोद में पदस्थ श्री ईश्वर लाल ढाले को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, श्री धीरज रामटेके को जिला कार्यालय राजनांदगांव, श्री बसंत कुमार हिरवानी को जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, जिला बेमेतरा में पदस्थ श्री रमेश कुमार निर्मलकर को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, जिला कार्यालय दुर्ग में पदस्थ श्री अशोक कुमार शर्मा को यथावत एवं श्रीमती उषा मेश्राम को दुर्ग जिले में यथावत पदस्थापना दी गई है। इसी प्रकार सहायक ग्रेड 02 के 02 कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के शर्तों के अधीन ऑडिटर (लेखा परीक्षक) के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिनमें जिला कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ श्री हरीश भाटिया एवं तहसील कार्यालय बोडला जिला कबीरधाम में पदस्थ श्री रोहित कुमार चन्द्राकर को संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग में पदस्थ किया गया है।