छत्तीसगढ़

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी का आगमन, भक्तों के लिए आनंदमयी और दर्शन भरा रहेगा 3 दिन

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम। परमपूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज का छत्तीसगढ़ के कवर्धा में संचार यात्रा कार्यक्रम के लिए आगमन हो रहा हैं। शंकचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया शंकराचार्य महाराज 3 दिवसीय प्रवास पर कवर्धा क्षेत्र में रहेंगे और भक्तों को अपना दर्शन देंगे।

25 दिसंबर का कार्यक्रम – 

बताते चलें कि दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज विमानतल से बिलासपुर के लिए स्वामी जी नियमित विमान से 1:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वही, बिलासपुर पहुंचने के बाद कुकदुर के लिए (गनियारी, कोटा, लोरमी, पंडरिया) होते हुए शाम 4:00 बजे कुकदुर पहुंचेंगे। श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में प्रवचन के बाद ग्राम कुकदुर से पंडारिया शाम 06:00 बजे पहुंचेंगे और वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार रमेश गुप्ता के निवास में शंकराचार्य महाराज रात्रि विश्राम करेंगे।

26 दिसंबर का कार्यक्रम – 

शंकराचार्य महाराज 26 दिसंबर की सुबह दर्शन पूजा दीक्षा के बाद 10:30 बजे पंडरिया से कुकदुर पहुंचेंगे। वहां पे धर्म सभा में प्रवचन के बाद दोपहर 2:00 बजे कुकदूर से धमधा के लिए ( पंडरिया, पोड़ी, कवर्धा, लोहारा, गंडई) से प्रस्थान करेंगे। धमधा में सूत्रों के अनुसार ज्योतिर्मयानंद ब्रह्मचारी के यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

27 दिसंबर का कार्यक्रम – 

वही प्रवास के अंतिम दिन शंकराचार्य महाराज सुबह दर्शन पूजन, दीक्षा के बाद धमधा श्रीरुद्रमहायज्ञ में धर्म-सभा में प्रवचन के बाद शाम 4:00 बजे धमधा से दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!