ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी का आगमन, भक्तों के लिए आनंदमयी और दर्शन भरा रहेगा 3 दिन
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। परमपूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज का छत्तीसगढ़ के कवर्धा में संचार यात्रा कार्यक्रम के लिए आगमन हो रहा हैं। शंकचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया शंकराचार्य महाराज 3 दिवसीय प्रवास पर कवर्धा क्षेत्र में रहेंगे और भक्तों को अपना दर्शन देंगे।
25 दिसंबर का कार्यक्रम –
बताते चलें कि दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज विमानतल से बिलासपुर के लिए स्वामी जी नियमित विमान से 1:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वही, बिलासपुर पहुंचने के बाद कुकदुर के लिए (गनियारी, कोटा, लोरमी, पंडरिया) होते हुए शाम 4:00 बजे कुकदुर पहुंचेंगे। श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में प्रवचन के बाद ग्राम कुकदुर से पंडारिया शाम 06:00 बजे पहुंचेंगे और वहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार रमेश गुप्ता के निवास में शंकराचार्य महाराज रात्रि विश्राम करेंगे।
26 दिसंबर का कार्यक्रम –
शंकराचार्य महाराज 26 दिसंबर की सुबह दर्शन पूजा दीक्षा के बाद 10:30 बजे पंडरिया से कुकदुर पहुंचेंगे। वहां पे धर्म सभा में प्रवचन के बाद दोपहर 2:00 बजे कुकदूर से धमधा के लिए ( पंडरिया, पोड़ी, कवर्धा, लोहारा, गंडई) से प्रस्थान करेंगे। धमधा में सूत्रों के अनुसार ज्योतिर्मयानंद ब्रह्मचारी के यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
27 दिसंबर का कार्यक्रम –
वही प्रवास के अंतिम दिन शंकराचार्य महाराज सुबह दर्शन पूजन, दीक्षा के बाद धमधा श्रीरुद्रमहायज्ञ में धर्म-सभा में प्रवचन के बाद शाम 4:00 बजे धमधा से दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।