सरकार के लिए जिले मे विपक्ष की जरूरत नहीं कुछ सरकारी अमला ही काफी?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ भारत का पहला राज्य है ,जहाँ काग्रेंस का भूपेश बघेल की सरकार किसान मजदूर व आम व्यापारीयो का जीवन स्तर सुधारने मे लगी हुई है ,किसानों का कर्ज माफी समर्थन मूल्य मे धान खरिदी बोनस जैसेअनेक लाभ पहुंचा कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है पढ़ाई मे स्कूली छात्रों के भविष्य कै लिए भी अनेक फैसले लिए उसके बाद ऐसी क्या वजह राज्य मे 15 सिटो वाली विपक्ष क्यों ताकतवर है,कही जेल मे सुरगं तो नहीं है,
भाजपा शासनकाल मे प्रभावित नौकरशाही काग्रेंस को कमजोर करने मे शक्रीय ?
छत्तीसगढ़ मे पूर्व मे भाजपा सरकार 15 वर्ष तक लम्बे समय तक राज रहा स्वाभाविक तौर पर बहोत से सरकारी अधिकारी कर्मचारी संध व सरकार के प्रभाव मे आकर पार्टी के समर्थक हो गए आज ऐसे लोग वर्तमान काग्रेंस सरकार मे कुछ नौकरशाही भाजपा प्रभावित मानशिकता से कार्य कर सरकार के योजनाओं का भठ्ठा बिठाने व छवि खराब करने मे लगे हुए है।और सरकार के अधिकतर विधायक मंत्रियों को वीआईपी सुख भाजपा समर्पित अधिकारी ठेकेदार सप्लायर क़ो अपने फायदे के लिए सरक्षण दे रखे है इन्हें पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं रहा ये अलग बात है अब चुनाव करीब आते इन्हें अब कार्यकर्ताओ का जरूरत होगा वर्ना पूरा 4 वर्ष दिन रात मेहनत कर इन्हें चुनकर भेजने वाले कार्यकर्ता इन्हें बोझ लगता है
सत्ता को कमजोर करने का खेल सत्ता दल के कुछ नेत्रीयो का भाजपा से तालमेल?
राजनांदगांव जिले मे वरिष्ठ काग्रेंसजनो का मत है. कुछ विधानसभा मे भाजपा के ठेकेदार सप्लायर अधिकारी विधायको के बेहद करिबी है। काग्रेंस के कार्यकर्ताओं के लिए इन विधायकों के पास समय नहीं है.वहीं बड़े बड़े ठेके व पंचायत मे निर्माण कार्य के लिए बड़ी राशि भी भाजपा समर्पित संरपचो को दिया जा रहा है।
गरीब मजदूर किसान के शान विधायक छन्नी साहू और नवाज भाईजान?
राजनांदगांव जिले मे जहाँ जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष नवाज खान पार्टी का एक निष्ठावान सिपाही बनकर महीनों से गन्ने के खेती को लेकर जानलेवा गर्मी धूप मे गाँव गाँव किसानों का चौपाल लगाकर किसानों व सरकार को मजबूत कर सर उचा करने मे लगे हुए है , एक इनके सफल चौपाल केआयोजन से बहोत से टिकीट के दावेदार को बेचैनी बड़ गई है ,उन्हें इस बात की खुशी नहीं है इनके इस मेहनत से जिला मे किसान व काग्रेंस मजबूत हो रहा है. ऐसे नेताओ कै फ्रीक्र इस बात का है।कही भाईजान कहीं उनके विधानसभा से टिकीट लाकर चुनाव लड़ दिए तो उनका पत्ता हो जाएगा फीर किसी को जैकेट किसी का कुर्ता पयजामा अलमारी मे चला जाएगा , किसानों के हक के लिए सदन से सड़क तक लड़ने वाली खुज्जी विधायक छन्नी साहू, आम चर्चा है इन्हें कुछ भाजपा समर्पित अधिकारी कर्मचारी कमजोर करने मे लगे हुए है ,राजनीति के क्षेत्र मे भाजपा से ज्यादा सत्ता दल के तथाकथित नेता भाजपा से साठगांठ कर उनके क्षेत्र मे काग्रेंस व उनको कमजोर करने मे लगे हुए है ,इसका सबसे बड़ा उदहारण छुरिया नगर मे नगर अध्यक्ष व उनके पति का नगर को गर्त्त मे डाल विकास चौपट कर क्षेत्र के राजनिती मे उनका बेवजह मेहमान बनकर राजनितक हस्तक्षेप कर काग्रेंस को टोडने का काम कर रहे है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा