कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं मानस सत्संग प्रवचन में युवराज साहब मैकलेश्वर राज सिंह पहुंचे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज ग्राम मदमदा बम्हनी विकासखंड कवर्धा में लखन लाल साहू के यहां श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं मानस सत्संग प्रवचन में युवराज साहब मैकलेश्वर राज सिंह पहुंचे जहां युवराज साहब का स्वागत किया गया एवं प्रवचन करता कामदगिरि पीठाधीश्वर श्री जगतगुरु रामानंद अचार्य स्वामी श्री रामस्वरूप आचार्य जी महाराज कामदगिरि पीठाधीश्वर चित्रकूट उत्तर प्रदेश द्वारा रामचरित कथा का श्रवण किया एवं आशीर्वाद लिए एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किए कार्यक्रम में श्री विश्व वर्धन सिंह जी सुहागपुर शहडोल गणेश नाथ योगी ग्राम तिवारी नवागांव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।