कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

चिल्फी पुलिस द्वारा 02 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार(भा. पु. से.), पुष्पेंद्र बघेल (रा. पु. से.)द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना/ चौकी प्रभारी को नशे का तस्करी करने वाले तस्करों की पताशाजी कर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारीयों की टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र में लगातार सूचना संकलन कर नशे का अवैध तस्करी करने वाले के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है.

इसी तारतम्य में दिनांक 03.08.2024 को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक काला रंग का होंडा मो. सा. क्र. CG10MV 4821 में दो व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते जबलपुर की तरफ जा रहे है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर को सूचना कि तस्दीक कर आरोपीयों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिल्पी पुलिस टीम द्वारा NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार दो व्यक्ति काले रंग की होंडा मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखा,जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया. पूछताछ पर अपना नाम *जैनेन्द्र सिंह चौधरी पिता योगेश चौधरी उम्र 38 वर्ष पता शंकरनगर वार्ड नरसिंहपुर (म.प्र.) राज लोधी पिता तेजबल लोधी उम्र 19 वर्ष पता पावला, जबलपुर (म. प्र.)

बताये. पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के मोटर साईकल तलासी लेने पर शीट में ख़ाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 11.180 कि.ग्रा., एक मोटर साईकल, दो मोबाइल कुल कीमती 1,76,000₹ बरामद हुआ जिसे जप्त किया जाकर आरोपीयों को NDPS एक्ट की धारा 20(ख )(ii)(ख)के तहत गिरफ्तार किया गया.एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया .

उक्त कार्यवाही में निरी. उमाशंकर राठौर, आर. अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर,मोहित काठले, नितेश प्रेमी, संतोष साहू,अजय चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!