आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कन्हैया लाल अग्रवाल का भी जन्मदिन बड़ा धूमधाम से मनाया गया.. कृष्ण जन्माष्टमी के रात में पैदा होने के कारण उनका भी नाम उनके माता-पिता ने कन्हैया लाल रखा था
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कांग्रेस के जाने माने शख्सियत जिनको कन्हैया अग्रवाल के नाम से जाना जाता है जो किसी नाम के मोहताज नहीं उनके सरल और नरम गरम दोनों व्यवहार से लोग आज उनको याद करते हैं और आपको बता दें कि आज उनका जन्मदिन है कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इनके जन्म के बारे में जानकारी लिया तो पता चला की ठीक कृष्ण जन्माष्टमी के रात में कन्हैया अग्रवाल का ग्राम पिपरिया में जन्म हुआ था तो जन्माष्टमी को देखते हुए शुभ तिथि के हिसाब से माता स्वर्गीय श्रीमती सरिता अग्रवाल और पिता स्वर्गीय श्री बीरबल अग्रवाल ने भगवान कृष्ण के नाम पर उस रात पैदा हुए बच्चे का नाम *कन्हैया लाल* रखा और बड़े बेटे होने के नाते परिवार में रिश्तेदारी में इस नाम का असर भी बहुत दिखा और दिन-ब-दिन चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो या व्यावसायिक क्षेत्र हो आज पूरे छत्तीसगढ़ में कन्हैया अग्रवाल ऐसी शख्सियत है जिनको आज पूरा छत्तीसगढ़ जानता है जो एक कांग्रेस के लीडिंग और समाज सेवा राजनेता रहे हैं अभी पूर्व में कांग्रेस सरकार में क्रेडा विभाग छत्तीसगढ़ के सदस्य भी रहे हैं।
इसमें कोई शक नहीं कन्हैया अग्रवाल अपने नरम गरम स्वभाव के कारण गांव शहर छत्तीसगढ़ में जाने जाते हैं लेकिन ऐसा कहते हैं कि आप नरम रहे या गरम रहे आप जैसा भी रहे वैसा ही रहे क्योंकि किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि लोग आपकी कितनी भी तारीफ या बुराई क्यों ना करें आप हमेशा वैसे ही रहिए जैसा आप रहते हैं *क्योंकि ओरिजिनल की कीमत हमेशा डुप्लीकेट से ज्यादा होती है।
न्यूज प्लस 36 की ओर से कन्हैया अग्रवाल जी को और कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं 💐💐