कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
CM विष्णुदेव साय के धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय, बेटी और बहन के साथ पहुँची भोरमदेव मंदिर…विधीवत पूजा अर्चना कर मंदिर के लगाए परिक्रमा..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
भोरमदेव मंदिर दर्शन के बाद कौशल्या देवी साय कवर्धा सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सांसद संतोष पांडे भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारी से मेल मुलाकात किया साथ में न्यूज प्लस 36 के संपादक डॉ मिर्जा व जिला प्रेस क्लब के सचिव विजय धृतलहरे ने भी मुलाकात कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।