एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लायंस क्लब ने 600 पदयात्रियों को चाय बिस्किट की सेवा दी, सांसद संतोष पांडे भी सपत्नीक सेवा कार्य में शामिल हुए

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 14 जुलाई सावन के पहले सोमवार की सुबह बूढ़ा महादेव मंदिर के पास 600 पदयात्रियों को चाय बिस्किट की सेवा प्रदान की। 2008 में इस पदयात्रा के आरंभ से ही क्लब की ओर से स्टार्टिंग पॉइंट पर सुबह सुबह पदयात्रियों को चाय बिस्किट देकर उनमें ताजगी का संचार किया जाता है। लायनवाद के मूल सिद्धांतों में ऐसे सेवा कार्यों को महत्व दिया जाता है। इस सेवा कार्य की पूरे लायंस डिस्ट्रिक्ट में व्यापक स्तर पर सराहना हुई है और इसके लिए रीजन से क्लब को पुरस्कृत भी किया गया है। राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे और उनकी धर्मपत्नी भी लायंस क्लब के सेवा कार्य में सम्मिलित हुए और उन्होंने पदयात्रियों को चाय बिस्किट की सेवा दी। सांसद महोदय ने क्लब के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों से गर्मजोशी से भेंट की। आज के कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, हरीश गांधी, रामेश्वर गुप्ता, धनसुख पटेल, आनंद दानी, संध्या दानी, डॉ. संगीता चौहान, बीएस चौहान, डॉ. नरेश कुमार यदु, मनोज कुमार ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, प्रमोद कोचर, बीपी शर्मा, अजय गुप्ता, देवदत्त ठाकुर, शेरसिंह पाली, देवेन्द्र बिंदल सहित अनेक लायन साथी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!