कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

Breaking news. पर्यटन स्थल रानी दाहरा बना मौत का दाहरा.. रानी दहरा वॉटरफॉल में आज फिर से गई एक जान.. रानी दहरा में हो गया है प्रेत आत्मा व भूतों का हो गया है प्रवेश.. हो जाए सावधान.. प्रशासन के मना करने के बाद भी पर्यटक नही आ रहें बाज.. मृतक अल्फाज अंसारी नागपुर ( महाराष्ट्र ) का रहने वाला है जो बलौदा बाजार में इंजीनियरिंग का काम करता था..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले का रानी दहरा वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के लिए जितना मशहूर है हाल के दिनों में उतना ही जानलेवा होता जा रहा है ।

आज शाम एक व्यक्ति का शव रानी दहरा वॉटरफॉल से फिर से बरामद हुआ जांच के बाद उसे व्यक्ति की पहचान हुई जिसका नाम अल्फाज अंसारी जो की नागपुर महाराष्ट्र का निवासी था जो बलौदा बाजार के एक प्राइवेट कंपनी मे इंजीनियर था। 

आपको बता दे की हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई थी जिसमें एक युवा जो की कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का भांजा बताया जा रहा था जो अपने दोस्तों के साथ घूमने रानी दहरा आया हुआ था नहाने के लिए धारा में दोस्तों के साथ उतरा और डूब कर अपनी जान गवा बैठा वहीं बीते वर्ष भी ऐसा ही कई मामला सामने आया जहां कवर्धा के रहने वाले तीन से चार युवक छुट्टियों में रानी दहरा घूमने गए हुए थे वहीं जिसमें दो युवकों ने अपनी जान गवा दी।

शायद कई राज है जो रानी दहरा वॉटरफॉल में समाए हुए हैं गांव वालों की गांव वालों की अगर मानें तो कई ऐसी कहानी है जो इस वॉटरफॉल से जुड़ी हुई है जो मूल रूप से यह बताती है कि किसी भूत प्रेत या अन्य अन्य तरह की काली शक्तियों इसमें मौजूद है जो हर वर्ष अपनी भूख मिटाने कई लोगो की जान ले ले लेती है..

गांव वाले इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि शाम होते ही वह इस वॉटरफॉल से दूर ही रहे।

बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आसपास के लोग इसी बात से चिंतित है कि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं और ना हो इसके लिए उनकी जिला प्रशासन से यही गुहार है कि सुरक्षा को ध्यान रखते हुए गाइडलाइंस बनाई जाए और चेतावनी के लिए बिल बोर्ड्स लगाई जाए।

जिला प्रशासन और जिला वन मंडलड अधिकारी को चाहिए की ऐसी घटनाओं के पुर्नवृत्ति ना हो उसके लिए पूर्णता रानी देहरा पर्यटन स्थल को बंद कर देना चाहिए ताकि फिर से किसी व्यक्ति की जान ना जा सके।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!