कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा ब्रेकिंग – शहर मे हो सकती हैं पानी सप्लाई में कमी

Editor in Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा
कवर्धा नगरपालिका ने शहर वासियों के लिए यह सूचना जारी की है की आज दिनांक 6 जनवरी से आगामी 5 दिनों तक पुराना कृषि उपज मंडी स्थित पानी टंकी में इंटर कनेक्शन का कार्य जारी है इंटरकनेक्शन के दौरान वार्ड क्रं. 25, 26 एवं 27 में पानी सप्लाई में कमी हो सकती है एवं समय में आंशिक परिर्वतन की संभावना है जिसको ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों से निवेदन है कि निस्तारी एवं पीने हेतु पर्याप्त पेयजल सुरक्षित रखने का कष्ट करेगें।