कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जनसंवाद के लिए 26 से बूथों में निकलेगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

छ ग सरकार की योजनाएं और केंद्र सरकार की असफलताएं को घर घर

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छुरिया ;-26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को रूपरेखा के अनुरूप संचालन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अगुवाई में अविभाजित राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर चौकी की बैठक हुई जिसमें रोडमेप के अनुरूप आयोजन की सफलता हेतु जिला व ब्लॉक पर्यवेक्षकों के साथ सर्वसम्मति से योजना तैयार किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया एक जन आंदोलन के रूप में चर्चित भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा पर आरोपित प्रहार के लिए 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने उपस्थित कांग्रेसजनों को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में अवगत कराया और जिलों के सभी मतदान केंद्रों में जाकर इसे सफल करने जुट जाने एवं प्रदेश से नियुक्त ब्लॉक पर्यवेक्षको के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम को सफल कर भाजपाई साजिश और उनकी कुनीति का पर्दाफाश करने जनता से जनसंवाद करना है आवश्यकता पड़ने पर रात्रि विश्राम भी कर संकल्पित होकर कार्य करना है

प्रदेश महामंत्री जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की महंगाई बेरोजगारी देने वाली और पूंजीपति नीति के कारण आमजन त्रस्त है छ ग की कांग्रेस सरकार ने तो राज्य की जनता के लिए जीवनदायनी योजनाएं लागू की है उन योजनाओं को लेकर हमे जनता के पास जाना है राजनीति हम जनसेवा के लिए कर रहे है और भाजपा धनसेवा के लिए करती है धर्मांतरण के नाम पर अफवाह व आरक्षण बिल रोकने की साजिश जगजाहिर है फिर भी हमे सजग होकर कार्य करना है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में किसी प्रकार कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। कांग्रेस का झंडा फहराकर यात्रा प्रारंभ होगी डोर टू डोर जनसंपर्क हर घर के दरवाजे पर भारत जोड़ो यात्रा का स्टीकर लगाया जाएगा एक से दूसरे के हाथ को जोड़कर एकता का संदेश भी देना है।

प्रदेश महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी के प्रभारी शाहिद भाई ने यात्रा के उद्देश्य रूपरेखा से विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए छ ग सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में धान खरीदी के 100 लाख मिट्रिक टन के अपने लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से ध्वनिमत से पारित किया।

बैठक में यात्रा के जिला पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक गिरवर जघेंल ने कहा छ ग राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाएं और उनका क्रियान्वयन के बल पर हम अग्रणी राज्य में है बैठक को पूर्व मंत्री धनेश पटिला , श्रीकिशन खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख, रूपेश दुबे अंगेश्वर देशमुख, अंजुम अल्वी,मदन साहू, कोमल साहू,पंकज बांधव, संध्या देशपांडे अमर झा ने भी संबोधित किया। बैठक में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डा थानेश्वर पाटीला, महापौर हेमा देशमुख, नीलेंद्र शर्मा, शोभाराम बघेल, सुदेश देशमुख, सुनील पांडे, महेंद्र यादव,मोती साहू, चित्रलेखा वर्मा,भागवत साहू, अवध चुरेंद्र, राजेंद्र जुरेशिया, नरेश शुक्ला, सूर्यकुमार खिलाड़ी, हर्षिता बघेल, कामदेव वर्मा एकनाथ सिन्हा, विपिन गोस्वामी,चंदू साहू, अजय मार्कण्डे, घनश्याम देवांगन, रतन यादव, संजीव गोमास्ता, भीखम जैन, अनिल मानिकपुरी, कोमल साहू,रितेश जैन, रमेश साहू, अब्दुल खान, हीरा सोनी, चेतन साहू, रामकुमार पटेल, सुरेश सिन्हा , राहुल तिवारी, रफीक खान, हबीब भाई, धनंजय पांडे, कन्हिया राजपूत, केशो यदु, ओमप्रकाश साहू, मीना मांझी, बबलू सेन,प्रकाश ठाकुर , नरेंद्र सेन सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!