कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयास से ग्राम अमलडीह बरेजहापारा मे लगा सौ किलोवाट का ट्रांसफार्मर.. ग्रामीणों में खुशी का माहौल विधायक भावना दीदी का जाताया आभार और उन्हें दिया धन्यवाद

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि ग्राम पंचायत अमलडीह बरेजहापारा मे पहले 63किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगा रखा था जबकि ग्राम मे बड़े ट्रांसफार्मर कि आवश्कयता थी। ग्रामीण परमेश यादव ने बताया कि हम सब ग्रामीणों कि मांग पिछले काफी समय से कि जा रही थी लेकिन लग नहीं पाया था. ग्रामीणों ने विधायक के पास बिजली कि समस्या को लेकर गए जिसे उनके द्वारा तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किये। इससे ग्रामवासी कि समस्या का समाधान हुआ है।
ग्रामवासियो कि मांग पूरी होने पर तथा समस्या का समाधान होने पर ग्रामवासियो ने विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त किया है। ट्रांसफार्मर बदलने से ग्रामवासियो मे ख़ुशी कि लहर है।