कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हत्या के आरोपी को महज चंद घंटे के भीतर लोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार,चाय पीने कि मामुली बात पर हुई विवाद, पति ने पत्नि के सिर पर पत्थर से वार कर की हत्या

आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 302 भा.द.वि. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर    

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में दिनांक-06/01/2023 को सूचक के द्वारा थाना आकर सूचना दिया गया कि ग्राम बीजाबैरागी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम की सौहद्रा बाई पटेल पति रविन्द्र पटेल उम्र 40 साल अपने घर के बाडी बांस भीड के निचे रखे पत्थर के उपर सिर रखी हुई, पट हालत में पड़ी हुई है, तथा उसके बाल बिखरे हुए व मुह से खुन निकला रहा है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। कि सुचना पर थाना स0 लोहारा में मर्ग क्रमांक- 02/23 धारा- 174 जाफौ0 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया । मामले के गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ट अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल ग्राम बीजाबैरागी जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या होने के संदेह पर मृतिका के पति संदेही रविन्द्र पटेल से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि सुबह 06 बजे मै सो रहा तभी मेरी पत्नि सोहद्रा बाई मुझे उठाकर बोली चाय बन गया है, चाय पी लो, तो मैने बोला नहाने के बाद चाय पिउंगा तब सोहद्रा बाई मुझे बोली अभी पी लो बार बार यही काम नही करूंगी। इसी बात पर हम दोनो के बीच विवाद होने लगा तब सोहद्रा बाई को मै एक झापड मार दिया जिसके बाद सोहद्रा बाई मुझे गाली गलौच करते हुए मेरे गला को दबाने लगी जिससे मुझे गुस्सा आया और मैं हाथ मुक्का से सोहद्रा बाई के चेहरा एंव नाक को मारा हॅू जिससे उसके नाक से खुन निकलने लगा तथा वह नीचे गिर गई तब मै उसके बांह एंव बाल को पकड कर खीचते हुए कमरे से बाहर निकालकर बाडी मे रखे पत्थर से उसके सिर को पटक दिया तथा पुन: उसका बाल खीचकर दोबारा उसी पत्थर से सोहद्रा के सिर को पटक दिया जिससे व लहुलुहान होकर मृत हो गई। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द मौके पर देहाती नालसी मे अपराध कायम किया जाकर थाना स0 लोहारा के अपराध क्रमांक 04/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त पत्थर को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक विमल लावनिया एंव सउनि संदीप चौबे ,सउनि डोमन बंजारे, सउनि निर्मल सिंह ध्रुव ,सउनि सुनील यादव , प्र0 आर0 मनिष सोनी, प्र0 आर0 बाबुलाल पांचे , म.प्र.आर. रमसिया कवंर,आर. किर्ती वर्मा , मनोज श्रीवास , दुर्गेश टण्डन, माखन पटेल , आकाश राजपुत ,रवि जायसवाल , म0 आर0 तिजन मरकाम का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!