
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- बाबा भोरमदेव की नगरी कवर्धा के हृदय स्थल पर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमकी में बसंत पंचमी और माँ सरस्वती की जन्मोत्सव के शुभअवसर पर माता रानी के जीवंत झांकी की भव्य आरती औऱ पूजन कार्य किया गया।
माँ सरस्वती के दिव्य जन्मोत्सव के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने माँ सरस्वती के जीवंत झांकी के सामने दीप प्रज्वलित किया, पूजा अर्चना किया, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती सीमा सिंह राजपूत ने बच्चो को सम्बोधित करते हुवे कहा कि आज का दिन हम जो विद्या के मार्ग में चलते है उनके लिए सबसे बड़ा पर्व है, आज के ही दिन अखिल विश्व को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करने के लिए अवतरण हुआ था, आज का दिन प्रकृति भी अपना सुंदर रूप धारण करती है। विद्यालय के शिक्षक दिनेश ठाकुर ने छात्रों को बताया कि जिसके पास माता सरस्वती का आशीष है उसके पास ही माता लक्ष्मी रह सकती है, हमारे आराध्य कृष्ण जी ने कहा था कि मैं ऋतियो में मैं बसंत ऋतु हु, आर्थत आज का दिन पवित्र और ओजस्वी है , हम सब विद्यार्थियों के लिए माँ सरस्वती की आराधना करना उनका आशीष प्राप्त करने का यह सुअवसर है,बसंत पंचमी के दिन माता परमेश्वरी का भी जन्मोत्सव है, धरती भी आज सरसों के पीले फूल से अपना श्रृंगार करती है, आम लगा मौर आज के शुभ अवसर का अभिनंदन करत है।
सभी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चुन्नीलाल साहू, शिक्षक विमल कुमार कौशिक उपस्थित थे।