छत्तीसगढ़राजनांदगांव

विघायक पहुंचे खातूटोला बैराज फूटा केनाल किया मौके का निरक्षणअधिकारी को दिया निर्देश

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;- आज सिचाई विभाग के निर्माण कार्यों का खुला पोल छुरिया के करीब खातूटोला बैराज का केनाल दो दीन के बारिश मे ही बह गया खबर है इस केनाल के फटने से लगभग दो एकड़ जमीन का फसल पूरे तरह से नूकसान हो गया वहीं लगभग 7 गाँव के हजारों किसानों को खरिब फसल मे पानी से वचित होना पढ़ेगा नहहर नाली बहने का खबर लगते ही खुज्जी विधायक छन्नी साहू मौके पर पहुंच कर फूटे हुए नाली का निरक्षण किया और उच्च अधिकारियों को त्तकाल नाली मरम्मत करने का निर्देश दिया इस मौके पर जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री सजीव गुप्ता, शकील कुरैशी, किसान काग्रेंस के अध्यक्ष महेन्द पाल, हिरामन पाल,व बड़े सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे वहीं खबर है ,पास के काग्रेंस नेता व जनपद सदस्य चुम्मन साहू अब तक मौके पर नहीं पहुचे जो चर्चा का विषय था

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!