कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार.. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा जिले के ग्राम गोछिया (पुलिस चौकी बाजार चारभाठा) में घरेलू विवाद के कारण हत्या के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया। प्रार्थी त्रिलोचन पिता पुजेरी उईके (उम्र 60 वर्ष) ने दिनांक 07.12.2024 को थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र मुकेश पिता त्रिलोचन उईके (उम्र 38 वर्ष) ने खाना न देने की बात को लेकर बांस के डंडे से उसकी पत्नी श्रीमती निर्मला बाई (उम्र 55 वर्ष) पर जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।  

जब प्रार्थी बीच-बचाव करने गए, तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया, जिससे उनके सिर और बाएं हाथ में चोटें आईं। घटना के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया।  

पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल,  पंकज पटेल एवं एसडीओपी कवर्धा  प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।  

गठित टीम, जिसमें उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, प्रआर 349 हरिशंकर सुमन, प्रआर 343 जितेन्द्र साहू, आरक्षक 780 गीता श्रीवास एवं आरक्षक 900 मिथुननाथ योगी शामिल थे, ने दिनांक 08.12.2024 को ग्राम भाटकुंडेरा और धरमगढ़ के बीच खेतों में आरोपी मुकेश उईके को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!