धर्मेन्द्र साहू बने जिलाध्यक्ष सरपंच संघ राजनांदगांव

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
घुरिया – जिला राजनांदगांव का तीन घना राजनांदगांव, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडाई एवम् मोहला – मानपुर – अंबगढ़ चौकी, विभाजन के बाद प्रदेश सरपंच संघ के निर्देश पर जिला सरपंच संघ राजनांदगांव को भंग कर दिया गया था। गुरुवार दिनांक 02/12/2022 को विभाजित जिला सरपंच संघ राजनांदगांव की बैठक रखी गई जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्षगण शामिल थे। साइट बैठक में तीन अलग-अलग कार्यकारिणी मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। जिनमें सर जिलापंच संघ राजनांदगांव द्वारा श्री धर्म साहू अध्यक्ष सरपंच संघ छुरिया के सरपंचों के प्रति समर्पण और उनके अधिकारों के प्रति सतर्कता को देखते हुए उन्हें जिला राजनांदगांव के सरपंचों के द्वारा जिला सरपंच संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष माने गए।
श्री धर्मेन्द्र साहू ने जिले के सभी सरपंचों का आनंद लिया और उन्होंने सरपंचों के अधिकार के लिए हमेशा रहने की बात कही।
उक्त बैठक में नोमेश वर्मा राजनांदगांव के सचिव, टीका राम सोनकर डोंगरगांव को योग्यताधारी और आबिद खान डोंगरगढ़ को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। दिनांक 04/12/2022 को प्रदेशव्यापी सरपंच संघ की बैठक बिलासपुर में होना है जिसमें जिला राजनांदगांव के नए कार्यकारिणी अपने ब्लाक के प्रमुख सरपंचों के साथ अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
श्री धर्मेन्द्र साहू के अध्यक्ष मनोनित होने पर श्री रूक्षम पांडे सरपंच भोलापुर, श्री अतीश सिन्हा सरपंच रंगीटोला, श्रीमती दुर्गा महानदिया सरपंच खुरशतिकुल, श्रीमती पूनम शर्मा सरपंच चिरचारीकला, श्री मति अंजली घावड़े सरपंच पांगरी खुर्द एवम ढेत्र के सभी सरपंचों ने वी व दी दी ।
मुख्या संपादक
डॉ मिर्जा कवर्धा