शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुण्डा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना युवा संवाद 1947 एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु आयोजित व्यांखन सम्मेलन मे सम्मिलित होकर उपस्थित युवाओं को सिखाई बहौत सी बाते

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज दिनांक 20.08.2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुण्डा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना युवा संवाद 1947 एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु आयोजित व्यांखन सम्मेलन मे सम्मिलित होकर उपस्थित युवाओ को ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा और लगन से कार्य करने, गलत रास्तो में जाकर अपने जीवन बर्बाद ना करने, सोशल मिडिया में अपना किमती समय न गंवाने,एक दूसरे पर आर्कषित होकर जीवन बर्बाद न करने तथा समाज में फैले कुरितियो को समाप्त करने व सरकार द्वारा लाई जा रही योजनाओ को लाभ उठाये जाने देश प्रेम की भावना, आत्मविश्वास,कार्यकुशल, ईमानदारी, धैर्य के साथ आगे बढ़ने बताया गया साथ ही साईबर क्राईम, यातायात नियमो का पालन करने, उपस्थित बालिकाओ व महिलओ ओ अभिव्यक्ति एप्प के संबंध में जानकारी दिया गया। आनलाईन में होने वाले ठगी एवम उनसे बचने हेतु आवश्यक सावधानी के बारे में बताया गया साथ ही युवाओ को विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने बताया गया।