कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
भीषण सड़क हादसाः तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौके पर उखड़ी सांसें, 8 गंभीर रूप से घायल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप दलदली के पास पलट गई. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एक की मौत हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, पीपर खुटा बाजार से लौटने के दौरान हादसा हुआ है. मृतक का नाम मान सिंह बताया जा रहा है. हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 15 लोग सवार थे. फिरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।