कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 13 जनवरी को कबीरधाम प्रवास पर रहेंगे.. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विधायक कार्यालय कवर्धा में हितग्राहियों को स्कूटी वितरण करेंगे, माँ शाकंभरी जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 12 जनवरी 2025। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 13 जनवरी को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। शर्मा सुबह 08 बजे रायपुर से कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सुबह 10 बजे विधायक कार्यालय कवर्धा में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री शर्मा कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। वे ग्राम छाटा (पंडतराई), सिंघनपुरी, बारपेलटोला, बरहट्टी, सैगोना, बेंदरची, घुघरीखुर्द, छीरहा, गुलालपुर और सोहागपुर में आयोजित माँ शाकंभरी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।