कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
रघुनाथ योगी ने जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं. 11 से टिकट के लिए कवर्धा मे पधारे भाजपा के जिला पंचायत के कवर्धा प्रभारी लोकेश कॉवड़िया जी को आवेदन सौंपा..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा : युवा भाजपा नेता रघुनाथ योगी जिला पंचायत वार्ड नं. 11 से चुनाव लड़ना चाहते है इसलिए लोकेश कांवडिया जी एवं विभिन्न पदाधिकारियों को सदस्य की टिकट के लिए आवेदन सौंप चुके है वैसे इनके सामाजिक दुष्टि एवं सादगीपूर्ण व्यवहार और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में तारीफ होती है ।