खुज्जी विधायक के लोकप्रियता से बेचैन हुए भाजपाई ;-राधेठाकुर

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-खुज्जी की विधायक के लोकप्रियता से घबराए भाजपाई खुज्जी क्षेत्र के विकास को हजम नहीं कर पा रहे भाजपाई उक्त विचार वरिष्ठ पार्षद राधेठाकुर का है उन्होंने आगे कहा
खुज्जी विधायक कर्मठ किसान परिवार से आते है वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में रहकर क्षेत्र में करोड़ों के निर्माण कार्य कराए गए है ,वहीं करोड़ों के कार्य हाल मे स्वीकृत काराए है,भाजपा शासनकाल के ,15वर्षो से पिछड़े विधानसभा क्षेत्र में गाँव में पुल पुलिया नहर नली लाइनिंग सड़क स्कूल सामुदायिक भवन पेयजल व्यवस्था से वचित था जो विधायक छन्नी साहू के प्रयास से छोटे बड़े गाव में, पानी टंकी सड़क स्कूल भवन निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र मे विकास दिख रहा है ग्रामीणों को जीवन शैली में सुधार हुआ है वहीं लगातार क्षेत्र के दौरा एवं जनसंपर्क से विधायक छन्नी साहू ने जनमानस में अपनी अलग पहचान बनाई है
उनके इसी छवि घबराए मुद्दाविहीन विपक्ष के पास और कोई रास्ता मुद्दा नहीं है विपक्ष के नेताओं को खुज्जी विधानसभा मे बिते 5 वर्षो तक इन्हें जनता का दुखदर्द का ख्याल नहीं आया चुनाव नजदीक आते ही भाजपाई नौटंकी चालू कर दिए विधायक के कार्य एवं उनकी विकासशील छवि धरातल से जुड़ी है जिसे तोड़ पाना भाजपा के लोगो के लिए मुश्किल काम है
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा