कल गरीबों के अधिकार के लिए भाजपा विधायक कार्यालय का करेगी घेराव

Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा शहर में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ़ भाजपा शहर मण्डल के नेतृत्व में कवर्धा शहर के समस्त गरीब हितग्राहियों को बिना किसी भेदभाव के पट्टा एवं प्रधान मंत्री आवास तत्काल देने,शहर में बढ़ते अपराध,जुवा, सट्टा, नशाखोरी,चोरी डकैती के खिलाफ़ तथा शहर के नालियों,सड़को में व्याप्त गंदगियों के खिलाफ़ 30 दिसंबर शुक्रवार को कवर्धा विधायक कार्यालय का घेराव किया जाएगा!
झूठे वादों के साथ सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी आज गरीबों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है,शहर के लोग आज अपने जमीन के पट्टा के लिए भटक रहे हैं हितग्राहियों को प्रशासन कभी टैक्स के नाम पर तो कभी अपात्रता के नाम पर उनको पट्टा नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है, प्रशासन जानबूझकर पट्टा वितरण में देरी कर रहा है !
साथ ही कवर्धा शहर में बढ़ते अपराध, शहर के अनेक स्थानों के साथ मंदिर देवालय में भी चोरी हो रहा है यह कवर्धा वासियों के लिए भय एवं चिंता का विषय है!
शहर के अनेक वार्डो में आज खुलेआम सट्टा,जुआ चल रहा है तथा छोटे-छोटे बच्चे आज नशाखोरी के शिकार हो रहे हैं!
इन्हीं सब विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक का कार्यालय का घेराव का घेराव करेगा! इस आंदोलन में भाजपा के सभी मोर्चा /प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित हितग्राहियों एवं शहरवासियों को इस आंदोलन में सहभागी होने का आह्वान किया गया है!
भवदीय
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
अध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल
कवर्धा जिला कबीरधाम