कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी जी को मिले ऐतिहासिक समर्थन, क्षेत्र में गूंजे जयकारे.. कैलाश चंद्रवंशी जी की मां का भावुक आह्वान: जीत के लिए किया कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद की अपील..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्रवंशी जी ने आज अपने क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया। इंदौरी मंडल के तीनों जोन – मरका, धौंराबंध, और चचेड़ी की संयुक्त बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था, क्योंकि सभी लोग एकजुट होकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित थे।

 

बैठक के बाद,  कैलाश चंद्रवंशी जी ने मरका जोन के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया। कार्यालय उद्घाटन के इस महत्वपूर्ण मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति गहरा विश्वास और समर्थन देखने को मिला, जिससे साफ नजर आ रहा था कि जनता पूरी तरह से कैलाश चंद्रवंशी जी के साथ खड़ी है।

इस मौके पर कैलाश चंद्रवंशी जी की मां भी उपस्थित थीं। उन्होंने भावुक होते हुए अपने बेटे के पक्ष में वोट की अपील की और बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से अपने बेटे के विजयी होने की कामना की। उनके शब्दों ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और एक भावुक वातावरण का निर्माण किया। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे पूरी ताकत से  कैलाश चंद्रवंशी जी को जीत दिलाएंगे।

इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, और कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ. यादवेंद्र गुप्ता जी,  भुनेश्वर चंद्राकर जी,  नीलांबर चंद्राकर,  बाबूलाल चंद्राकर,  योगेश्वर सिंह राजपूत जी,  प्रफुल्ल गुप्ता जी,  युवराज जायसवाल,  लोकेश चंद्रवंशी,  संतोष साहू,  इतवारी साहू और कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बैठक का हिस्सा बने। 

पूरे कार्यक्रम के दौरान जो उत्साह और समर्थन  कैलाश चंद्रवंशी जी को मिला, वह यह दर्शाता है कि क्षेत्र के लोग उनके कार्यों और निष्ठा को समझते हैं। कैलाश चंद्रवंशी जी ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है, और आज उनका यह समर्पण और जनता से मिल रहे आशीर्वाद यह साबित करते हैं कि वे इस क्षेत्र के लिए एक बेहतर प्रतिनिधि साबित होंगे। कैलाश चंद्रवंशी जी का नेतृत्व और उनकी कार्यशैली ने क्षेत्र के लोगों को एक नई उम्मीद दी है। यह वादा हम सभी करते हैं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे और उन्हें विजयी बनाकर अपने क्षेत्र को और उन्नति की ओर ले जाएंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!