कवर्धा के विभिन्न ग्रामों में दशगात्र कार्यक्रम एवं शोक मिलन सभा में शामिल हुए मधुसूदन यादव

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा के विभिन्न ग्रामों में दशगात्र कार्यक्रम एवं शोक मिलन सभा में शामिल हुए मधुसूदन यादव कवर्धा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे कवर्धा विधानसभा के ग्राम ग्राम दुल्लापुर में शुभम शर्मा के माता स्व गीता देवी शर्मा को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए उसके बाद ग्राम पंचायत में कैलाश चंद्रवंशी के यहां उनके दादाजी के 10-गटर कार्यक्रम में शामिल हुए एवं स्वर्गीय कुलभूल चंद्रवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित कर समस्त परिवार जनों से मुलाकात किया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनाथ वर्मा जी के यहा उनके चाचा स्व सौखी राम वर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल हुए एवं ग्राम पोड़ी मे जय राम साहू के परिवार से भेट किये एवं झेत्र के भारतीय जनता पार्टी के समष्ट कार्यकर्त्ता से मुलाक़ात किये साथ मे जिला अध्यक्ष अशोक साहू जी गोकुल चंद्रवंशी विकास पाण्डेय जी राजेंद्र चंद्रवंशी सीता राम साहू संतोष पटेल नितेश अग्रवाल जश्नविंदर बग्गा उपष्ठित थे